Advertisement
अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, 1 करोड़ कीमत के लेटेस्ट मॉडल के 227 एंड्राइड मोबाइल बरामद

अलवर । जिले की थाना मालाखेड़ा पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में स्विफ्ट कार में सवार अंतर राज्य गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर करीब एक करोड रुपए मूल्य के लेटेस्ट मॉडल के 227 एंड्राइड मोबाइल, तीन देशी कट्टे एवं 12 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों से अन्य वारदातों के संबंध में एवं पुराने अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अनीस खान पुत्र अलादीन खान (32) एवं जब्बार खां पुत्र अबरार खां (28) मानपुर सड़वा थाना जयसिंह पुरा खोर जयपुर एवं साहिद उर्फ काला मेव पुत्र खुर्शीद अहमद (22 ) थाना बिछोर जिला नूह मेवात हरियाणा का रहने वाला हैं। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ओप्पो कंपनी के कंटेनर ड्राइवर से मिलीभगत कर चलते हुए कंटेनर में चढ़कर मोबाइल चोरी किए थे।
एसपी गौतम ने बताया कि मंगलवार को मालाखेड़ा थाना पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीना व सीओ ग्रामीण अमित सिंह के सुपर विजन एवं थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर नाकाबंदी की जाकर वाहनों की सघन तलाशी चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार अलवर की तरफ से आती एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। कार के आगे पुलिस जीप लगाकर चारों तरफ घेरा देकर कार को रोका गया। कार सवार तीनों बदमाशों के पास तीन देशी कट्टे 315 बोर एवं 12 जिंदा कारतूस तथा कार की डिग्गी के अंदर ओप्पो रेनो 7 5G मॉडल के कुल 227 मोबाइल मिले।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अनीस खान पुत्र अलादीन खान (32) एवं जब्बार खां पुत्र अबरार खां (28) मानपुर सड़वा थाना जयसिंह पुरा खोर जयपुर एवं साहिद उर्फ काला मेव पुत्र खुर्शीद अहमद (22 ) थाना बिछोर जिला नूह मेवात हरियाणा का रहने वाला हैं। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ओप्पो कंपनी के कंटेनर ड्राइवर से मिलीभगत कर चलते हुए कंटेनर में चढ़कर मोबाइल चोरी किए थे।
एसपी गौतम ने बताया कि मंगलवार को मालाखेड़ा थाना पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीना व सीओ ग्रामीण अमित सिंह के सुपर विजन एवं थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर नाकाबंदी की जाकर वाहनों की सघन तलाशी चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार अलवर की तरफ से आती एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। कार के आगे पुलिस जीप लगाकर चारों तरफ घेरा देकर कार को रोका गया। कार सवार तीनों बदमाशों के पास तीन देशी कट्टे 315 बोर एवं 12 जिंदा कारतूस तथा कार की डिग्गी के अंदर ओप्पो रेनो 7 5G मॉडल के कुल 227 मोबाइल मिले।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अलवर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
