Three accused arrested for killing two brothers, main accused histreesheeter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:47 am
Location
Advertisement

दो भाईयों की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरप्तार, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 10:41 PM (IST)
दो भाईयों की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरप्तार, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर
चूरू । जिले की साुदलपुर तहसील के गांव राधा छोटी में 14 अगस्त को हुए डबल मर्डर केस में सादुलपुर पुलिस को सफलता मिली है। सादुलपुर पुलिस ने रतनगढ पुलिस की सहायता से मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ मिंटिया, बलवान व प्रवींद्र को रतनगढ की सोनी धर्मशाला में दबिश देकर आज गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ मिंटिया कई थानों का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या सहित 11 मामले दर्ज हैं।
पुलिस की धनधनाती गाड़ियां और हथियारबंद कमांडों के घेरे में रतनगढ व राजगढ़ पुलिस ने जॉईंट ऑपरेशन करते हुए रतनगढ की सब्जी मंडी स्थित सोनी धर्मशाला में दबिश देकर पिछले दो दिनों से किराये का कमरा लेकर रह रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रियता शाम तीन बजे से ही सब्जी मंडी व गणेश मंदिर के आसपास देखी गई। उल्लेखनीय है कि हरियाणा की सीमा से सटे सादुलपुर के राघा छोटी गांव में 14 अगस्त की रात को शराब ठेके के आपसी विवाद एवं रंजिश के चलते दो सगे भाइयों आनंद व राजवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सादुलपुर थाने में आरोपी तीन जीपों में सवार आये थे, जिन्होंने अन्धाधुध फायरिंग की।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल से दो बारह बोर, चार छोटे हथियार से चलाए गए कारतूस भी बरामद किये थे। हम आपको बता दे कि दोनों मृतक सगे भाई थे और एक सगे भाई की करीब पांच वर्ष पूर्व भी एक साधु ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सादुलपुर थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डबल मर्डर केस में आरोपी सोमवीर को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी रवीन्द्र उर्फ मींटिया, बलवान व प्रवींद्र फरार चल रहे थे, आज सूचना मिलने के बाद रतनगढ पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement