Thousands died due to road accidents on Jaipur-Delhi highway, blamed on Union Minister Nitin Gadkari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:17 am
Location
Advertisement

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसों से हजारों की संख्या में मौत, ठीकरा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फोड़ा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 5:01 PM (IST)
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसों से हजारों की संख्या में मौत, ठीकरा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फोड़ा
जयपुर । जयपुर-दिल्ली नेशनल हा‌‌इवे पर बीते 5 सालों में हुई 5 हजार से अधिक मौतों का ठीकरा प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फोड़ा है।
यहां स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की 16वीं बैठक के बाद खाचरियावास ने कहा कि जयपुर-दिल्ली नेशनल हाई‌वे पर सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है और इसलिए सिर्फ एनएचएआई ही जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचएआई की वजह से इस हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है और सड़क हादसों में 40 फीसदी तक वृद्धि हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर परिवहन विभाग अलग से एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 908 मौते सिर्फ जयपुर-दिल्ली नेशनल हाई‌वे पर हुई है। उन्होंने कहा कि अगर टोल लिया जाता है, तो राष्ट्रीय राजमार्ग के रख-रखाव के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था करना, निजी अस्पतालों में तत्काल इलाज की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement