Those wishing to house the influx of Chahal Bowler Yujvinder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:40 pm
Location
Advertisement

बॉलर युजविंदर चहल के घर बधाई देने वालों का तांता

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 फ़रवरी 2017 5:38 PM (IST)
बॉलर युजविंदर चहल के घर बधाई देने वालों का तांता
जींद। भारत और इंग्लैंड के बीच बैंगलूर में चल रहे टी 20 क्रिकेट मैचों में जींद के युजविंदर चहल ने 4 ओवर में 27 रन देकर और 6 विकेट लेकर देश पहला खिलाडी होने का गौरव हासिल किया है। युजु की इस उपलब्धि पर युजु के परिवार में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है और युजु के घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
युजविंदर चहल की इस उपलब्धि पर पूरे चहल परिवार में जहा जश्न का माहौल है वही युजु के पिता जो पेशे से एक वकील है का कहना है की युजु की शुरू से ही क्रिकेट में रुचि थी और उसकी रूचि को देखते हुए उन्होंने ने भी युजु के लिए प्रयास जुटाने शुरू कर दिए थे। उनका कहना है कि वे हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के आभारी है जिन्होंने युजु को इस मुकाम तक पहुचने के लिए कोचिंग भी दी उनका कहना है की उनकी इच्छा है की युजु और अधिक मेहनत करके टीम इंडिया का हिस्सा बना रहे और अपने जिले प्रदेश व देश का नाम रोशन करे। युजु की माता सुनीता चहल का कहना है की युजु 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेला करता था और उन्हें भगवान और अपने बेटे पर पूरा विस्वास था की उनका बेटा देश का नाम रोशन जरूर करेगा।

[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement