This robot makes incredibly human like faces-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 8:16 pm
Location
Advertisement

इंसानों जैसा चेहरा बनाने में सक्षम है ह्यूमनॉइड रोबोट

khaskhabar.com : सोमवार, 06 दिसम्बर 2021 4:35 PM (IST)
इंसानों जैसा चेहरा बनाने में सक्षम है ह्यूमनॉइड रोबोट
लंदन । यूके स्थित ह्यूमनॉइड रोबोट निर्माता इंजीनियर आर्ट्स ने अपने एक रोबोट में अधिक मानवीय चेहरे के भावों को शामिल किया है।

यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, 'अमेका' नामक रोबोट विभिन्न मानवीय भावों को प्रदर्शित करता है, जैसे कि नींद से 'जागना', इसका चेहरा अपनी आँखें खोलने पर भ्रम और निराशा दिखाता है।

जागते ही 'अमेका' अपने हाथों और भुजाओं को देखने लगती है, अपना मुंह खोलती है और अपनी भौहें ऊपर उठाती है, ठीक वैसे ही जैसे मनुष्य करता है।

वीडियो के अंत में, अमेका मुस्कुराती है और दर्शकों का स्वागत करते हुए हाथ पकड़ती है।

इंजीनियर आर्ट्स के अनुसार, ह्यूमनॉइड बॉट वर्तमान में चलने में असमर्थ है और यह निकट भविष्य में इसे क्षमता देने की दिशा में काम कर रहा है।

कंपनी का कहना है कि भविष्य की रोबोटिक्स प्रौद्योगिकियों में विकास के लिए एक मंच के रूप में डिजाइन किया गया है। 'अमेका' मानव-रोबोट बातचीत के लिए एकदम सही ह्यूमनॉइड रोबोट प्लेटफॉर्म है।

'अमेका' हार्डवेयर ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स में अपने स्वयं के शोध पर आधारित है और इसकी उन्नत 'मेस्मर' तकनीक पर बनाया गया है।

जनवरी में अमेरिका के लास वेगास में होने वाले उएर 2022 सम्मेलन में 'अमेका' को इंजीनियर आर्ट्स प्रदर्शित करेंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement