Thirke step auditorium reverberated-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:52 am
Location
Advertisement

थिरके कदम, गूंज उठा सभागार

khaskhabar.com : शनिवार, 10 सितम्बर 2016 11:34 PM (IST)
थिरके कदम, गूंज उठा सभागार
चूरू। चूरू बालिका महाविद्यालय में स्वागत व आभार कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ.ओ.पी.शर्मा ने छात्राओं को निरन्तर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। प्रबंध समिति के सचिव शोभाराम बणीरोत ने कहा कि परम्पराएं हमारी धरोहर है हमें उनका निर्वहन करते रहना चाहिए। प्राचार्य आशा कोठारी ने छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं से खचाखच भरा सभागार, रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर लोक व आधुनिक संस्कृति पर प्रस्तुतियांँ देती छात्राएँ, तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता हॉल। कुछ ऐसे ही नजारों के साथ रिमिक्स पार्टी शुरू हुई। प्रेमरतन धन पायो, वो कृष्णा है, सिंदुरलाल चढ़ायों, काला चश्मा, थिरका दे बीट पे बूटी, मैं निकला गड्डी लेकर.आदि गीतों पर छाया सोनी, दिशा बजाज, ज्योत्सना सोनी, प्रियंका, नीलम, प्रांजल शर्मा आदि छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुति दी। रूबीना भाटी ने मधुर गायन से वातावरण को रसमय कर दिया। सुर-लय-ताल के साथ थिरके कदमों का स्वागत छात्राओं ने करतल-ध्वनि के साथ किया। छात्राओं के उत्साह के लिए कुछ मनोरंजक खेल भी रखे गये। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रिया ओझा व पूनम ओझा ने किया।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement