There is a cold war in the BJP and now their fight has come on the streets ..-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:04 pm
Location
Advertisement

भाजपा में शीत-युद्ध छिड़ा हुआ है और अब इनकी लड़ाई सड़कों पर आ गई है..

khaskhabar.com : शनिवार, 13 जून 2020 2:50 PM (IST)
भाजपा  में
शीत-युद्ध छिड़ा हुआ है और अब इनकी लड़ाई सड़कों पर आ गई है..

धर्मशाला वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शीत-युद्ध छिड़ा हुआ है और अब इनकी लड़ाई सड़कों पर आ गयी है।संगठन और सरकार की इस जंग में भाजपा विधायक के पुतले तक जला दिए गए।प्रदेश सरकार और भाजपा आपसी कलह में इतनी मसरूफ है की उनका ध्यान पूरी तरह से करोना और विकास कार्यों से हट चुका है जिसका नुक़सान आम जनता को हो रहा है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये संजय रतन ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुय कहा की हिमाचलवासियों के साथ 65 हजार करोड़ के 70 हाई-वे के नाम पर हुए सबसे बड़े धोखे पर क्यों चुपी साध ली है? हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश को अव्यवस्था के आलम में डूबो दिया है और कोरोना काल में इस प्रदेश के अन्दर स्वास्थ्य घोटालों के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने इसे देशद्रोह के बराबर बताया है और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने इसे महापाप की संज्ञा दी। तब भी भारतीय जनता पार्टी इस अति संवेदनशील एवं शर्ममनाक विषय पर भी बेशर्मी से सामना करने का मन बनाया और पूरी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता जिलावार इस स्वास्थ्य घोटाले पर सराकर का बचाव करने के लिए उतर गए। परंतु हिमाचल प्रदेश के हितों के साथ इतना बड़ा कुठाराघात हुआ है जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इसका खुलासा स्वयं केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने वक्तव्य में कह दिया। परंतु अब इस मामले पर हिमाचल प्रदेश सरकार क्यों खामोश है? सरकार को हिमाचल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए और इस मामले में सरकार और भाजपा को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement