The technology of Jaipur gharana became lively on net-theat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:24 pm
Location
Advertisement

नेट-थियेट पर जयपुर घराने की तकनीक हुई जीवंत

khaskhabar.com : शनिवार, 06 मार्च 2021 8:54 PM (IST)
नेट-थियेट पर जयपुर घराने की तकनीक हुई जीवंत
जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार जयपुर घराने की वरिष्ठ नृत्यगुरु डॉ. रेखा ठाकर ने अपने कथक का लालित्य बिखेरा। जयपुर, कत्थक घराने के विख्यात नृत्य गुरू पंडित सुंदर प्रसाद की विशेष जोड की आमद और परणों से जयपुर घराने की क्लिस्ट तकनीक को बखूबी उजागर किया।
नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि अनिल मारवाडी द्वारा परिकल्पित नेट-थियेट पर डॉ. रेखा ठाकर ने उठान, ठाठ की असरदार प्रस्तुति दी। कस्तूरी तिलकं ललाट पटलम...पर भाव पक्ष की प्रबलता देखते ही बनती थी। गतभाव के साथ ही फरमाइशी चक्करदार परणों और प्रमिलु की खास प्रस्तुति ने सभी को मोहित किया।
आंगिक संचालन के साथ ही फुटवर्क भी बेमिसाल रहा। बड़े गुरुओं की प्राचीन बंदिशों पर लोचदार एवं सधी प्रस्तुति ने भरपूर प्रशंसा पाई।डॉ. रेखा ठाकर के साथ उनकी शिष्याओं में दिव्यांशी दवे, कणिका कोठारी,ओरवी शर्मा और चित्रांश तंवर ने असरदार प्रस्तुति से जयपुर घराने के कथक को को जीवंत किया।
पखावज पर पं. प्रवीण आर्य, ऐश्वर्य आर्य, तबले पर पं. महेंद्र शंकर डांगी, गायन एवं हारमोनियम पर पं. मुन्नालाल भाट तथा सितार पर पं. हरिहर शरण भट्ट ने प्रभावी संगत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement