The team of officials will be kept at the expense of Lok Sabha elections: Deputy Commissioner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:35 pm
Location
Advertisement

लोकसभा चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर: उपायुक्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 मार्च 2019 4:58 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के खर्च पर अधिकारियों की टीम की रहेगी नजर: उपायुक्त
पंचकूला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले खर्च पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों 01 कालका व 02 पंचकूला के लिए अलग-अलग सहायक खर्च पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली चुनावी सभाओं, प्रचार के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिये भी वीडियो सर्विलांस, वीडियो वीविंग तथा लेखा टीमें गठित की गई है।

डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र के लिये आबकारी एवं कराधान अधिकारी राकेश बतरा और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये आबकारी एवं कराधान अधिकारी रविंद्र कुमार को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इन दोनों की टीमों में दो-दो कर निरीक्षक भी शामिल किये गये है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं की वीडियोग्राफी के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग जेई विनोद कुमार, पंचायतीराज विभाग के जेई हरविंद्र सिंह और नरेंद्र की वीडियो सर्विलांस टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकनिर्माण विभाग के एस.डी. कर्ण सिंह, इसी विभाग के जेई विनय सांगवान व करमबीर को वीडियो सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement