The streets all night checking the policewomen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:21 pm
Location
Advertisement

महिला पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर रात भर चैकिंग की

khaskhabar.com : रविवार, 11 सितम्बर 2016 8:04 PM (IST)
महिला पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर रात भर चैकिंग की
कैथल। नाइट डोमिनेशन प्रोग्राम के तहत बीती पूरी रात महिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की आवाजाही चैक की और चालान काटे। एएसआई रेखा ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ रात के दस बजे से लेकर सुबह चार बजे तक गश्त पर थीं। उनकी इस टीम में जीप चालक के अलावा सात अन्य महिला पुलिस कर्मी थीं।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य रात में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना तथा रात के अंधेेरे में होने वाली अन्य प्रकार तस्करी को रोकना है। उन्होंने बताया कि उनके दल ने कुल 29 वाहन चैक किए जिनमें से एक कार को इंपाउंड किया गया। उन्होंने जाखौली अड्डा, लघुसचिवालय, महिला थाना क्षेत्र के आसपास पैट्रोलिंग की। दूसरी ओर सीटी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने भी पेहवा चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में गश्त की और वाहनों को चैक किया। अशोक कुमार ने बताया कि विभाग की हिदायत के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। जिसमें सभी थानों के प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में गश्त करते हैं और वाहनों को चैक करते हैं ताकि रात के अंधेरे में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement