The state government is determined to develop the tourism sector - Sanjay Pandey-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:32 pm
Location
Advertisement

पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प हैं - संजय पांडे

khaskhabar.com : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 11:50 AM (IST)
पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प हैं - संजय पांडे
जयपुर । कोविड़-19 महामारी से पर्यटन उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राजस्थान की अर्थव्यवस्था, आजीविका, रोजगार और उद्यमिता के लिए पर्यटन का महत्व सर्वविदित है। राजस्थान सरकार ने हाल ही में नई पर्यटन नीति की घोषणा की है जिसका उद्देश्य इस सेक्टर को फिर से जीवित करना और राज्य को पसंदीदा और सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में स्थान देना है। इसी के अंतर्गत विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर फिक्की एवं पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार ने ‘रिवाईटलाजिनिंग ट्यूरिज़्म फॉर सेस्टेनेबल डवलपमेंट‘ विषय के साथ ‘फ्यूचर ऑफ ट्यूरिज़्म‘ थीम पर एक वेबिनार का आयोजन किया। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पांडे ने वेबिनार को संबोधित करते हुये बताया कि, राज्य सरकार पूरी तरह से पर्यटन उघोग के समर्थन में रही है। हमें पर्यटन जगत को गति प्रदान करने और विश्वास पैदा करने के लिये सभी आवश्यक उपाय करने के लिये कृत संकल्प है। मार्च की शुरूआत में जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, उस शुरूआती समय से हमने पर्यटन उघोग को राहत पहुंचाने के लिये विविध उपाय किये है। महामारी के दौरान हमने इस क्षेत्र के तेजी से विकास को लक्षित करते हुये नई पर्यटन नीति की घोषणा की है। इस नीति के तहत पहली बार राज्य में स्पेशल ट्यूरिज़्म ज़ोन की स्थापना की गई है, जिसके विकास में राज्य के अन्य सरकारी विभाग भी कार्य और सहयोग करेंगें। ग्राहकों की बदलती मांग के अनुरूप हमारा लक्ष्य अब एक्सपीरियंस ट्यूरिज़्म पर भी केन्द्रीत है।पर्यटन क्षेत्र के पटरी पर लौटने के संबंध में उन्होंने बताया कि इसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। लॉकडाउन के पश्चात् हमने 50 नये पर्यटन संबंधित प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी है जिसमें लगभग 500 करोड़ रूपये का निवेश प्रस्तावित है। आरटीडीसी के पूर्व चैयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि, अभी भी कई शहरों में लॉकडाउन के चलते पर्यटन व्यवसाय काफी मुश्किल में है। कोरोनावायरस के वैक्सीन के ईजाद नहीं होने के कारण, लोग अभी भी अपने घर के बाहर कदम रखने और यात्रा करने से डर रहे हैं, मास्क और सोशल डिस्टैन्सिंग समय की आवश्यकता है।इन सब के चलते पर्यटन उद्योग सामान्य नहीं हो पा रहा है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अब
बदलते समय में पर्यटन के लेकरलोगो की प्राथमिकताएं भी बदल गयी है।अब लोग वेलनेस को प्राथमिकता देने के साथ भीड़-भाड़वाली जगहों से दूर वहां जाना पसंद कर रहे है जहां वे स्थानीय भोजन और संस्कृति का आनंद ले सके।उन्होंने भविष्य के प्रभावित करने वाले पांच प्रमुख कारकों-सुरक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, ब्रांड वैल्यूऔर वैल्यूफॉर मनीपर जोरदेने का आह्वान किया जिससे अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement