Advertisement
थाने के मुंशी व होमगार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

फरीदकोट। विजिलेंस विभाग की टीम ने थाना सिटी में तैनात मुंशी व उसके एक सहायक होमगार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
कोटकपूरा की सिक्खवाला रोड पर रहने वाले सुनील सिंगला ने विजिलेंस विभाग को शिकायत कर बताया कि पहले वह सट्टा लगवाने का काम करता था। पिछले कुछ समय से उसने सट्टे का काम छोड़ दिया था।कुछ पुराने मामले की जांच को लेकर कोटकपूरा के थाना सिटी में तैनात मुंशी हरपाल सिंह ने उससे करीब बीस हजार की रिश्वत की मांग की। आखिर काफी बारगेनिंग के बाद सौदा दस हजार में तय हुआ। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने दो बार में अढाई अढाई हजार रुपये उसे दे भी दिए। लेकिन बाकी के पांच हजार ना दे पाने के कारण इन पुलिस कर्मचारियों ने उसे डराना व परेशान करना शुरू कर दिया।
उक्त शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग
ने आज जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को बाकी के पैसे देना भेजा लेकिन मुंशी ने
किसी अप्रिय बात की आशंका के चलते पैसे खुद लेने की बजाए आने सहयोगी होम
गार्ड कर्मचारी रमेश कुमार को पकड़वा दिए।
सर्तकता विभाग बठिंडा के डीएसपी सर्बविजय सिंह ने बताया कि सर्तकता विभाग ने मुंशी हरपाल सिंह व उसके साथी रमेश कुमार को
गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
