The rural hot fair will take place on every Saturday and Sunday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:20 pm
Location
Advertisement

शनिवार और रविवार को लगेगा ग्रामीण हॉट मेला

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2017 6:33 PM (IST)
शनिवार और रविवार को लगेगा ग्रामीण हॉट मेला
हमीरपुर। हमीरपुर के बचत भवन में प्रत्येक शनिवार और रविवार को ग्रामीण हॉट मेला आयोजित किया जाएगा इसमें स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेचने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त मदन चौहान ने डीआरडीए में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है तथा सभी स्वयं सहायता समूहों की बैंकों के साथ लिंकेज भी की गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सस्ती दरों पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि महिला स्वयं सहायता समूह घरेलू उत्पाद तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को नियमित तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को हमीर उत्सव, होली महोत्सव तथा अन्य मेलों के दौरान विक्रय करने के लिए स्टाल भी मुहैया करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर ग्रामीण हॉट भी निर्मित किए गए हैं। उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को बेहतर विपणन की सुविधा देने के उददेश्य से ही अब जिला स्तर पर प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को ग्रामीण हॉट मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति और भी सुदृढ़ हो सके और नियमित तौर मेला आयोजित करने के कारण लोगों को भी स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement