The purpose of legal literacy is to ensure justice to all: Sheetal Sharma-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:30 pm
Location
Advertisement

विधिक साक्षरता का उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना: शीतल शर्मा

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 3:21 PM (IST)
विधिक साक्षरता का उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना: शीतल शर्मा
ज्वालामुखी। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ज्वालामुखी की तहसील खुडिंया के नाहलिंयां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाहलिंयां व आसपास के ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।

विधिक सेवा प्राधिकरण देहरा की चैयरमैन शीतल शर्मा ने ग्रामीणों से कानून के प्रति जागरूक होने का आह्वान करते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता पैदा करना तथा निर्धन और असहाय लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने लोगों से आपसी विवादों को सुलह-समझौते द्वारा सुलझाने का आग्रह किया, जिससे उनके समय और धन की बचत होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement