The program of discussion with the litterateur organized under the auspices of the IAS Association-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:46 pm
Location
Advertisement

आईएएस ऐसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ साहित्यकार से चर्चा का कार्यक्रम

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 10:41 PM (IST)
आईएएस ऐसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ साहित्यकार से चर्चा का कार्यक्रम
जयपुर। किसी भी कार्पोरेशन को आगे बढ़ने के लिए शेयर धारकों के हितों की सुरक्षा सबसे अहम है और इसके लिए मूल्य आधारित नेतृत्व सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि किसी संस्थान का नेतृत्व दूरदर्शी सोच के साथ समावेशी व्यापारिक रणनीति के साथ काम करें तो वह आर्थिक एवं सामाजिक मूल्यों वाले समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। यह ''टाटा ग्रुप: फ्रॉम ट्रेलब्लेजर्स टू टॉर्चबियरर्स'' के विश्व विख्यात लेखक डॉ. शशांक शाह ने अपनी किताब पर सोमवार को रंगायन, जवाहर कला केन्द्र पर चर्चा के दौरान कही।
डॉ. शाह ने कहा कि आईएएस ऐसोसिएशन द्वारा रजत बुक कॉर्नर एवं पैंग्विन बुक्स के साथ मिलकर ''किताबों पर चर्चा की श्रंखला'' के माध्यम से जो साहित्य के क्षेत्र में प्रयास किया गया है वह काबिल ए तारीफ है। इस प्रयास से सिविल सेवा के अधिकारियों, आमजन तथा साहित्य के क्षेत्र में रुचि रखने वाले गुणीजन को एक ऐसा मंच मिला है जहां वे पूरी तरह अनौपचारिक एवं दिलचस्प तरीके से बातचीत कर सकते हैं और वहां बिना किसी व्यवधान के सूचनाओं का प्रवाह होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement