The poor will get 25 kg in Madhya Pradesh -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:04 pm
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 3:00 PM (IST)
मध्यप्रदेश में गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज
भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति के मान से तीन माह के लिए 25 किलो निशुल्क अनाज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा है कि गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दिये जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही केन्द्र सरकार से प्राप्त 10 किलो खाद्यान्न का वितरण भी किया जाए। इस तरह परिवार के प्रत्येक सदस्य के मान से 25 किलोग्राम अनाज तीन माह में गरीबों को निशुल्क प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हितग्राही अप्रैल-मई माह का अनाज ले गए हैं उनको जून माह में अतिरिक्त आंवटन की पूर्ति की जाए। साथ गेहूं उपार्जन एवं राशन वितरण व्यवस्थाओं में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पूरी गम्भीरता से पालन होना चाहिए। राशन वितरण में बॉयोमेट्रेक्सि व्यवस्था से छूट दी जाए। मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं का कड़ाई से अनुपालन हो।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement