The number of water connections in every household in Rajasthan reached 27 lakhs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 2:09 pm
Location
Advertisement

राजस्थान में हर घर जल कनेक्शन की संख्या 27 लाख तक पहुंची

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 जुलाई 2022 6:04 PM (IST)
राजस्थान में हर घर जल कनेक्शन की संख्या 27 लाख तक पहुंची
जयपुर । जल जीवन मिशन में राजस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल कनेक्शन का आंकड़ा मंगलवार को 27 लाख तक पहुंच गया। मिशन में अब तक प्रदेश के 25.92 फीसदी ग्रामीण घरों को नल के माध्यम से जल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिसम्बर, 2019 में जारी किये गए थे। जेजेएम की घोषणा से पहले तक प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन‘ वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी जो अब बढ़कर 27 लाख हो गई है।


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 1,391 गांवों एवं 72 ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत नल के माध्यम से जल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। ग्राम जल स्वच्छता समितियों के गठन में भी राजस्थान अग्रणी है। अभी तक 43,364 में से 43,251 गांवों में ग्राम जल स्वच्छता समितियों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 32 जिलों में जिला स्तरीय प्रयोगशाला जबकि एक राज्य स्तरीय प्रयोगशाला स्थापित की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement