The name of the candidate will appear on the screen as soon as the EVM button is pressed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:30 pm
Location
Advertisement

EVM का बटन दबाते ही स्क्रीन पर दिखेगा उम्मीदवार का नाम

khaskhabar.com : रविवार, 13 जनवरी 2019 10:12 PM (IST)
EVM का बटन दबाते ही स्क्रीन पर दिखेगा उम्मीदवार का नाम
कैथल। आगामी चुनावों में मतदाता द्वारा ईवीएम का बटन दबाते ही अब स्क्रीन पर उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। निवार्चन आयोग ने भविष्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए ईवीएम के साथ साथ अब वीवीपैट मशीन का प्रयोग भी शुरू किया है। जिला निर्वाचन आयोग की ओर से वीवीपैट मशीन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिलेभर में अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत टीक, दयोहरा और उझाना गांव में टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को वोटिंग के दौरान वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की जानकारी दी और वोटिंग कराकर दिखाई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी धर्मबीर सिंह के आदेशानुसार और तहसीलदार के मार्गदर्शन में पटवारियों व ग्राम सचिवों की टीम गांव में पहुंची। टीक, दयोहरा और उझाना गांव में ग्रामीणों को पटवारी राजेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मतदाता वोटिंग के दौरान जिस उम्मीदवार के नाम का बटन दबाएगा वीवीपैट मशीन की स्क्रीन पर उसी उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। ये सब मतदाता की मन की तसल्ली के लिए होगा। वोट डलने के बाद वीवीपैट मशीन से एक प्रिंट भी निकलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement