The impact of business warfare from America, China growth rate slows down-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:13 am
Location
Advertisement

अमेरिका से व्यापारिक युद्ध का पड़ा प्रभाव, चीन की विकास दर पडी सुस्त

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 3:24 PM (IST)
अमेरिका से व्यापारिक युद्ध का पड़ा प्रभाव, चीन की विकास दर पडी सुस्त
बीजिंग। चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2018 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर बढक़र 6.7 फीसदी हो गया। अमेरिका और चीन के मध्य जारी व्यापारिक युद्ध का प्रभाव यह रहा है कि चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 9 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। चीन सरकार द्वारा शुक्रवार जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई से सिंतबर तिमाही के दौरान चीन की जीडीपी ग्रोथ महज 6.5 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले दोनों तिमाहियों में चीन को 6.8 और 6.7 फीसदी की ग्रोथ रेट मिली थी।

चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर छाया व्यापारिक युद्ध के चलते जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दर्ज की गई है। ब्यूरो ने इस गिरावट के लिए अमेरिकी प्रभाव के साथ-साथ चीन सरकार पर लगातार बढ़ते कर्ज को भी जिम्मेदार ठहराया है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement