The Governor inugrate of the State Police meats.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:00 pm
Location
Advertisement

राज्यपाल ने किया हिमाचल पुलिस मीट का उद्घाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 16 नवम्बर 2016 2:19 PM (IST)
राज्यपाल ने किया हिमाचल पुलिस मीट का उद्घाटन
धर्मशाला (कांगड़ा)। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े नोट बदले जाने से जहां आंतक खत्म होगा, वहीं इससे अब भ्रष्टाचार भी पनप नहीं सकेगा। लोग इस फैसले से खुशियां मना रहे हैं। यह बात उन्होंने धर्मशाला के पुलिस मैदान में 49वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा खेल एवं एथलेटिक्स मीट के शुभारंभ के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 1000 एथलीट भाग ले रहे हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक द्वारा खेल प्रतियोगिता के आयोजन की पहल करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह आयोजन नियमित तौर से किया जाना चाहिए। आचार्य देवव्रत ने कहा कि इस तरह के आयोजन दिनचर्या के कार्यों से उत्पन्न मानसिक और शारीरिक दबाव को कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं। राज्यपाल ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा आयोजित की गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा उन्हें तीन दिवसीय पुलिस मीट के विभिन्न आयोजनों की विस्तृत जानकारी दी। समिति के आयोजन सचिव जीडी भागर्व ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस असवर पर पुलिस दलों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशे पर एक लघु नाटक की प्रस्तृति भी दी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के महानिरीक्षक, वरिष्ठ अधिकारी, प्रबन्धक और आयोजन समिति के ज्यूरी सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश देंगे ये उपहार

यह भी पढ़े :टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement