The farmers of Jhunjhunun will cultivate pearls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:10 pm
Location
Advertisement

झुंझुनूं के युवक करेंगे मोती की खेती

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अप्रैल 2018 2:46 PM (IST)
झुंझुनूं के युवक करेंगे मोती की खेती
झुंझुनूं। शेखावाटी के युवक अब मोती की खेती करेगे। मोतीपालन का प्रषिक्षणलेने के बादमोती की खेती के लिए झुंझुनूं के युवक तैयार है। राजस्थान समेत देश भर में मोती की खेती का प्रशिक्षण दे रहे शिववरतन सैनी ने रविवार को झुंझुनूं में युवाओं को मोती की खेती का प्रशिक्षण दिया । शिव ने बताया कि एक सीप से दो मोतील प्राप्त किए जा सकते है। इसमें डिजाइनर दो और एक गोल मोती निकलता है। एक डिजाइनर मोती की कीमत 150 रूपये आसानी से मिल जाता है जबकि राउंड (गोल) मोती 1000 रूपये में बिकता है। जयपुर, सूरत, हैदराबाद में इन मोतियों की खासी मांग है। शिवरतन ने बताया कि एक हजार सीप से दो हजार मोती प्राप्त किये जा सकते है जो बाजार में 2 से 2.5 लाख रूपये में आसानी से बिक जाते है।पर्लफार्मिंग (मोती की खेती) का यह प्रशिक्षण फ्रेश वाटर पर्ल फार्मिंग जयपुर की टीम की तरफ से दिया गया था। पर्ल फार्मिंग (मोती की खेती) का प्रषिक्षण ले रहे अख्तर हुसैन, अनिल, दलीप निर्मल, विनोद, प्रदीप, सुरेन्द्र, सत्यप्रकाश व कैलाशचन्द्र ने बताया कि वे काफी समय से इस खेती के बारेमें पता कर रहे थे, उन्हें जब पता चला कि जयपुर में फ्रेश वाटर पर्ल फार्मिंग की ओर से मोती की खेती का प्रशिक्षण दिया जाता है तो उन्होनें पर्ल फार्मिंग टीम के विशेषज्ञ शिववरतन सैनी से सम्पर्क किया। उनकीटीम ने रविवार 1 अप्रेल को झुंझुनूं में आकर आठ युवाओं को इसका प्रषिक्षण दिया। बाकायदा सीप से आॅपरेशन कराया और इसके बारे में जानकारी दी। चिड़ावा से आए अमित ने बताया कि उन्हें भी पता लगा कि झुंझुनूं में मोती की खेती का प्रषिक्षण दिया जा रहा है तो वे भी यहां आ गये और ट्रेनिंग ली। पर्ल फार्मिंग एक्सपर्ट शिववरतन ने बताया कि झुंझुनूं का वातावरण मोती की खेती के लिए उपयुक्तहै और युवा इसकी खेती करके आसानी से रोजगार पा सकते है। किसानों को भी इससे अतिरिक्त आमदनी हो जाती है।उन्होनें बताया कि वेजयपुर में अब तक सौसेअधिक युवाओं को पर्लफार्मिंग मोती की खेतीकाप्रषिक्षण दे चुकेहै।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement