The fair is part of our cultural heritage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:24 pm
Location
Advertisement

मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 सितम्बर 2016 9:33 PM (IST)
मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है
सवाई माधोपुर। संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने शुक्रवार को ग्राम खण्डार का दौरा किया। इस दौरान संसदीय सचिव गोठवाल ने खण्डार किले में विराजमान जयन्ति माता के तीन दिन से चल रहे मेले के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। संसदीय सचिव गोठवाल ने कार्यकर्ताओ के साथ किले में जाकर जयन्ति माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। माताजी के मेले में काफी संख्या में भक्त दर्शन के लिये आये । संसदीय सचिव गोठवाल ने बताया कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। मेले के प्रति लोगो का रुझान बढ जाता है। गांव के बच्चे , औरत व वृद्ध लोगो में भी संस्कृति की भावनाओं का विस्तार होता है। मेलो से सामाजिकता बढती है। लोगो का आपस में मिलना जुलना होता है। इसके बाद गोठवाल ने गॉव के लोगो के मध्य उनकी समस्याऐं सुनी व समबन्धित अधिकारीयो को समाधान के निर्देश प्रदान किये।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement