The double character of Pak appeared, Stamps issued on terrorists-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:28 pm
Location
Advertisement

पाक का दोहरा चरित्र सामने आया, आतंकवादियों पर किए डाक टिकट जारी

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 10:19 AM (IST)
पाक का दोहरा चरित्र सामने आया, आतंकवादियों पर किए डाक टिकट जारी
नई दिल्ली। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र फिर सामने आ गया है। एक ओर तो वह आतंकवादियों का मसीहा बनकर बैठा है और आतंकवादियों पर अपने देश में डाक टिकट जारी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री से शांति वार्ता करने की पहल कर रहे हैं। साथ ही भारतीय सैनिक बीएसएफ जवान नरेन्द्र सिंह को लेकर जाकर टांग काट दी और आंख निकाल ली। ऐसी स्थिति में भारत पाकिस्तान को बातचीत पर सकारात्मक जवाब देगा।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान फिर एक बार अपना आतंकवादी चेहरा पेश कर दिया है। उसके डाक विभाग ने 20 डाक टिकट जारी कर दिए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें हैं। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के भी जिन्हें कश्मीर में भारतीय सैनिकों की ओर से पीडि़त करार दिए गए है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तान के डाक विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इन डाक टिकटों को कराची से जारी कर दिया गया है। कराची में पाकिस्तान के डाक विभाग का मुख्यालय स्थित है। पाकिस्तान ने यह कार्य कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ऐसा कुचेष्ठा की है। पाकिस्तान ने इसके साथ ही उन डाक टिकटों की फोटो के नीचे कैप्शन में यह लिखा है कि वे पीडित है और शहीद का दर्जा देने का प्रयास किया गया है। इन डाक टिकटों पर लिखा है कि केमिकल हथियारों का इस्तेमाल, पेलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्र और बुरहान वानी फ्रीडम आइकॉन (1994-2016)बताने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement