The court will decide about millions accumulation in store house-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:00 am
Location
Advertisement

मालखाने में जमा लाखों रुपये का कोर्ट करेगा फैसला

khaskhabar.com : सोमवार, 14 नवम्बर 2016 6:23 PM (IST)
मालखाने में जमा लाखों रुपये का कोर्ट करेगा फैसला
कन्नौज। मालखानों में जमा नोटों का फैसला कोर्ट करेगा । गौरतलब है आरोपियों से बरामद किए गये 1000 व 500 के नोटों का जखीरा मालखानों में बन्द है। न्यायालय से मुकदमा फाइनल होने के बाद रुपये बेकार होने की आशंका है। पुलिस प्रशासन इन रुपयों पर खुद ही विचार करना लगा है। जिले में 6 थाने और तीन कोतवाली हैं। इन थानों और कोतवालियो में जुए सहित अन्य अपराधों के तहत लाखों रुपये की नगदी रखी है।
इसमें 1000 व 500 रुपये के नोट भी शामिल है। इन सभी के मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। शासन ने रुपये जमा करने का समय भी निर्धारित कर दिया है। अब जब तक न्यायालय में विचाराधीन चल रहे मुकदमे का निस्तारण होगा तब इस नोट का कोई वजूद नहीं रहेगा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि जो भी फैसला न्यायालय देगा हम उसके अनुरुप ही कार्य करेंगे ।

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार

यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement