The cornerstone of the Indian Oil Terminal placed in Una-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:30 pm
Location
Advertisement

ऊना में रखी इंडियन ऑयल टर्मिनल की आधारशिला

khaskhabar.com : शनिवार, 10 जून 2017 1:11 PM (IST)
ऊना में रखी इंडियन ऑयल टर्मिनल की आधारशिला
ऊना। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखू बेला में 507 करोड़ रुपये के इंडियन ऑयल टर्मिनल की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने टर्मिनल स्थापित करने के लिए 2014 में एक रुपये की दर से पट्टे पर 61 एकड़ भूमि प्रदान की। प्रदेश सरकार काफी प्रयत्नों के उपरांत केन्द्र सरकार को ऊना में इंडियन ऑयल टर्मिनल खोलने के लिए मनाने में सफल हुई, जो सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मई, 2016 में वन स्वीकृतियां प्राप्त करने में सफल हुई और शेष सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी की गई।इंडियन ऑयल टर्मिनल के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि टर्मिनल वर्ष, 2018 में कार्य आरम्भ कर देगा। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व लालसिंगी सड़क पर 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ऊना-जलेड़ा पुल के स्तरोन्नयन के लिए भूमि पूजन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement