Terrorist killed in encounter in Kashmir, had infiltrated from Wagah border: Police-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:06 pm
Location
Advertisement

कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी, वाघा सीमा से घुसपैठ किया था: पुलिस

khaskhabar.com : रविवार, 25 जुलाई 2021 4:57 PM (IST)
कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी, वाघा सीमा से घुसपैठ किया था: पुलिस
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक 2018 में वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान में घुस गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शनिवार को आतंकी मारा गया।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "बांदीपोरा के निवासी, सारिक बाबा ने 2018 में वाघा सीमा के माध्यम से घुसपैठ की थी और हाल ही में एलओसी के माध्यम से घुसपैठ की थी।"

कुमार ने कहा कि सारिक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से जुड़ा था। बांदीपोरा जिले के सुमलार-अरागाम इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए अन्य दो आतंकवादी विदेशी थे।

वन क्षेत्र में पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स, मार्कोस (पैरा स्पेशल फोर्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

बांदीपोरा में आज सुबह इलाके में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया क्योंकि घने जंगल में और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement