Tension still in village due to remove encrochment from village-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:00 pm
Location
Advertisement

अवैध कब्जा हटाने को लेकर गांव में बनी हुई तनाव की स्थिति

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016 10:16 AM (IST)
अवैध कब्जा हटाने को लेकर गांव में बनी हुई तनाव की स्थिति
जींद। गांव किनाना में लोगों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जे ग्राम पचांयत व प्रशासन के लिए जी का जंजाल बने हुए है। क्योंकि गांव में 75 प्रतिशत लोगों ने पंचायती जमीन पर अपने मकान बना रखे है। जिन्हें हटाना नामुमकिन है। हालांकि इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश भी आ गए है और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इन कब्जों को हटाने के लिए कब्जाधारियों से सम्पर्क भी कर चुके है। साथ ही कब्जाधारियों को चेतावनी भी जारी की गई है। लेकिन इन अवैध कब्जों को हटा पाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है । अवैध कब्जों के कारण गांव के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 75 प्रतिशत जमीन पर अवैध कब्जे है। जिनके कारण गांव में विकास कार्य प्रभावित होने के साथ साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर मांग की है कि इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए ऐसा कदम उठाया जाना चाहिए कि गांव में भाईचारा बना रहें। वही गांव में मौका देखने पहुचें खंड विकास एवं पंचायत विकास अधिकारी सतबीर सिंह का कहना है कि उन्हें गांव में अवैध कब्जे हटवाने के लिए सरकार के आदेश मिले है और उन्होने मौका भी देखा है।


खास खबर Exclusive: निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी से अहम बातचीत

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement