Tendulkar inaugurates COVID-19 plasma therapy unit at Mumbai hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:49 pm
Location
Advertisement

तेंदुलकर ने मुंबई के अस्पताल में किया कोविड-19 प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 08 जुलाई 2020 2:36 PM (IST)
तेंदुलकर ने मुंबई के अस्पताल में किया कोविड-19 प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन
मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया। यह पहल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की है, जिसने इस महामारी से लड़ने के लिए नए रास्ते खोले हैं।

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, "हम कोविड-19 महामारी के रूप में काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। इस समय में हमारे डॉक्टर, पुलिस, म्युनिसिपल और सरकारी कर्मचारी बिना थके काम कर रहे हैं ताकि उन लोगों को जो वायरस से संक्रमित हैं उनको बचाया जा सके।"

उन्होंने कहा, "पूरे विश्व में रिसर्च करने वाले इसकी वैक्सीन ढूंढ़ने में लगे हुए हैं। इसी बीच प्लाज्मा थेरेपी एक अच्छे विकल्प की तरह निकल कर आई है। मैं बीएमसी को यह सुविधा शुरू करने के लिए बधाई देता हूं।"

उन्होंने कहा, "जो कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, मैं उन लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और प्लाज्मा थेरेपी के लिए अपना रक्त दान दें और जिंदगियों को बचाने में मदद करें।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement