Telugu Desam MPs at Housing, Offices Income Tax Department Raid-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:28 pm
Location
Advertisement

तेलुगू देशम सांसद के आवास, दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 11:42 AM (IST)
तेलुगू देशम सांसद के आवास, दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा
हैदराबाद। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद सी.एम. रमेश के आवास और कार्यालयों पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में हैदराबाद और पोतलादुर्ती में उनके आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने रमेश की कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट्स के कार्यालयों पर भी छापे मारे। यह छापे सुबह लगभग आठ बजे शुरू हुए थे जो अभी भी जारी हैं। इसमें लगभग 30 अधिकारी शामिल हैं। रमेश आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेदेपा से राज्यसभा सांसद हैं। इस छापेमारी के दौरान रमेश दिल्ली में हैं।
आयकर अधिकारियों की एक टीम कडपा जिले में सांसद के घर पहुंची और तलाशी शुरू करने से पहले उनके भाई सी.एम.सुरेश को जाने को कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement