Team 11 in Uttar Pradesh formed to fight Coronavirus -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:49 am
Location
Advertisement

कोरोना से लडने के लिए CM आदित्य नाथ ने बनाई टीम-11, मंत्री ने घर पर बनाया कंट्रोल रूम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 2:23 PM (IST)
कोरोना से लडने के लिए CM आदित्य नाथ ने बनाई टीम-11, मंत्री ने घर पर बनाया कंट्रोल रूम
लखनऊ। कोरोना वायरस से जंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 तैयारी कर ली है। आपको बताते जाए कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 11 समितियां बनाई गई है, जिसे टीम-11 का नाम दिया गया है। इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों की सहायता के लिए अपने घर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 समितियों का गठन किया है। इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन्हें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान को पहुंचाने और सुविधाए प्रदान करवाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई है। समिति हर 3 दिन पर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी।

दूसरी ओर, यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक नई पहल की है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से परेशान लोगों की सहायता के लिए अपने घर पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी परेशान व्यक्ति के भोजन, रूकने की व्यवस्था, दवाईयां मुहैया करा कराई जाएगी और लोग मदद में हाथ भी बंटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement