Teacher quality, provide refinedly Education : Rana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:30 pm
Location
Advertisement

अध्यापक गुणात्मक, संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें : राणा

khaskhabar.com : रविवार, 04 दिसम्बर 2016 5:37 PM (IST)
अध्यापक गुणात्मक, संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें : राणा
हमीरपुर। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने अध्यापकों से आग्रह किया है कि बच्चों को समर्पण भाव से गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से भी सुनहरे भविष्य के लिये एकाग्रचित होकर कड़ी मेहनत करने को कहा। राजेंद्र राणा रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने तथा नशाखोरी से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर बुलंदियों को हासिल करें। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान करके उन्हें उसी तरह की शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है और उन्हें गुणबत्ता युक्त शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को ईनाम बांटे और बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन कर उभरा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement