TCS First Indian IT Company To Touch 100 Billion Dollar Market Value-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:52 pm
Location
Advertisement

टीसीएस 100 अरब डॉलर मूल्य की पहली भारतीय कंपनी बनी

khaskhabar.com : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 3:49 PM (IST)
टीसीएस 100 अरब डॉलर मूल्य की पहली भारतीय कंपनी बनी
मुंबई। आईटी दिग्गज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) सोमवार को पहली ऐसी भारतीय सूचीबद्ध कंपनी बन गई, जिसकी बाजार पूंजी (एम-कैप) 100 अरब डॉलर से अधिक है। बीएसई (बम्बई स्टॉक एक्सचेंज) पर करीब 11.00 बजे पूर्वाह्न कंपनी का एम-कैप 6,75,934.95 करोड़ रुपये या 101.60 अरब डॉलर था।

वहीं, कंपनी ने शेयरों में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3,557 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में सात फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह 3,419.80 पर बंद हुआ था तथा कंपनी का मार्केट कैप 6.50 लाख करोड़ रुपये या 98 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा करने के बाद सोमवार को शेयरों में फिर तेजी दर्ज की गई। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल 6,925 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही की तुलना में 4.6 फीसदी अधिक है। कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 6,622 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए निवेशकों को एक रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर के साथ एक शेयर का लाभांश देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement