Tankers in any area can not get water from the canal or tube well-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

किसी भी क्षेत्र में नहर या ट्यूबवैल से पानी नहीं पहुंचा तो वहां टैंकर जाएंगे

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 9:12 PM (IST)
किसी भी क्षेत्र में नहर या ट्यूबवैल से पानी नहीं पहुंचा तो वहां टैंकर जाएंगे
चंडीगढ़। हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में जहां कहीं भी टयूबवैल आधारित या नहर आधारित पानी मुहैया नहीं हो पाएगा तो वहां पर पानी के टैंकरों के माध्यम से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने पानी के टैंकरों की आपूर्ति से सम्बधितरिपोर्ट को अपडेट न करने पर सम्बधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के लिए भी आदेश दिए।

वे आज यहां पंचकूला में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्यालय पर राज्यभर से आए अधिक्षक अभियंताओं की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना चाहिए क्योंकि यह विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है जो सीवरेज और पानी जैसी सुविधाओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement