Tamil Nadu Cyclone, 13 people died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:16 pm
Location
Advertisement

तमिलनाडु में तूफान ने मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, 1200 खंभे उखड़े

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 नवम्बर 2018 8:14 PM (IST)
तमिलनाडु में तूफान ने मचाई तबाही, 13 लोगों की मौत, 1200 खंभे उखड़े
चेन्नई। तमिलनाडु में गाजा तूफान ने तहलका मचा दिया है। गाजा तूफान गुरुवार रात करीब दो बजे तमिलनाडु के नागापट्टम पहुंच कर तबाही मचाई। उसका मंजर सामने आने लगा है। इसमें 13 लोगों के मरने के समाचार मिले हैं। इस तूफान से 1200 बिजली के खंभे उखड गए हैं। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं।

चक्रवाती तूफान गाजा शुक्रवार को तमिलनाडु तट से टकराया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तूफान से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। आईएमडी के मुताबिक, तूफान ‘गाजा’ शुक्रवार रात 2.30 बजे तक नागापट्टिनम और वेदारायणम के बीच टकराया। इस दौरान की हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है। तेज हवाओं से नागापट्टिनम रेलवे स्टेशन की रूफ शीट क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement