Take control of two police personnel taking bribe of Rs.10,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:49 am
Location
Advertisement

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दो पुलिस कर्मचारी काबू

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 4:52 PM (IST)
दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दो पुलिस कर्मचारी काबू
बठिंडा। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना फूल, बठिंडा में तैनात हवलदार अमृतपाल और होमगार्ड सुखवीर सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों को शिकायतकर्ता जगसीर सिंह निवासी गाँव धिंगड़ जि़ला बठिंडा की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके तत्काल पासपोर्ट की जांच रिपोर्ट तैयार करने के बदले दोषियों द्वारा 12,000 रुपए की माँग की गई है।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोनों पुलिस कर्मचारियों को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 10,000 रुपए की रिश्वत लेेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषियों में हवलदार बलदेव सिंह, मुख्य मुंशी थाना फूल भी नामज़द किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इन तीन पुलिस कर्मचारियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement