Take care of everyone feelings on Eidul Juhah said DM and SP of sambhal -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:39 pm
Location
Advertisement

डीएम-एसपी बोले ईदुल जु़हा पर सब की भावनाओं का रखें ख्याल

khaskhabar.com : बुधवार, 30 अगस्त 2017 6:16 PM (IST)
डीएम-एसपी बोले ईदुल जु़हा पर सब की भावनाओं का रखें ख्याल
संभल। ईदुल जु़हा को लेकर कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में शांति व्यवस्था कायम करने पर बल देते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, सामजक संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।


मंगलवार को कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि ईदुल जु़हा का पर्व पूरे शांति के माहौल में मनाया जाएगा एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान करते हुए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जायेगा। जिससे किसी की भावनायें आहत हों। इसके अलावा कोई भी पर्व हो क्षेत्र के माहौल को शांति प्रिय बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। जिससे वह अच्छी तरह निभायेंगे। पुलिस-प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किए जायेंगे। शरारतीतत्वों को कानून हाथों में नहीं लेने दिया जाएगा।



डीएम व एसपी ने बोलते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन की ओर से बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था पूरा ख्याल रखा जायेगा। कोई दिक्कत या नई व्यवस्था सामने नहीं आयेगी। इसके साथ ही प्रतिबंधित पशुओं का हरगिज़ कटान न करने एवं सभी की भावनाओं का ख्याल रखने की अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी आनन्द कुमार, एसपी रवि शंकर छवि, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, एडीएम राजेन्द्र प्रसाद यादव, एसडीएम राशिद अली खां, सीओ ओमकार यादव, कोतवाली प्रभारी अनिल समानिया, इमामे शहर/शाही इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी, इमामे ईदगाह मौलाना जहीरूल इस्लाम, जामा मस्जिद के सदर चौधरी अशरफ अली खां, मेम्बर हाजी शकील कुरैशी, सैयद शान अली, हाजी एहतेशाम, मशहूद अली फारूकी, नरेन्द्र गुप्व्ता, कुलदीप ऐरन, गगन वार्ष्णेय, मौलाना फैज़ुल इस्लाम, चौ0 वसीम, विनोद अग्रवाल, चौधरी अशरफ अली खां, सईद अख्तर इसराईली, हाजी एहतेशाम, तसदीक ईलाही, फरजन्द अली वारसी, नवाब साद आदिल, शकीलुरर्हमान मलिक, इंतेज़ार हुसैन, अकरम अंसारी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन रफीक राही ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement