Swinging officer under CBI but why the minister happy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:59 pm
Location
Advertisement

सीबीआई के शिकंजे में आए अधिकारी पर क्यूं मेहरबान रहे मंत्री

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 जून 2017 11:05 AM (IST)
सीबीआई के शिकंजे में आए अधिकारी पर क्यूं मेहरबान रहे मंत्री
ऊना। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य व हरोली के भाजपा नेता प्रो. रामकुमार ने कहा है कि सीबीआई के शिकंजे में फंसे उद्योग विभाग के आला अधिकारी पर उद्योग मंत्री पिछले साढे चार सालों के दौरान इतने मेहरबान क्यों रहे हैं। उन्हें अपने साथ विदेशों के दौरे पर क्यों ले जाते रहे हैं। यह रहस्य उद्योग मंत्री को अब सार्वजनिक करना चाहिए। बीजेपी नेता राम कुमार स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। प्रो. रामकुमार ने कहा उक्त अधिकारी को बद्दी में प्रमोशन दी गई, जबकि बद्दी में संयुक्त निदेशक का कोई पद नहीं था। उक्त अधिकारी को इन्वेस्टमेंट प्रमोशन सैल का समनव्यक बनाया गया। इस अफसर के लिए शिमला की बजाए बद्दी में संयुक्त निदेशक का पद उद्योग विभाग के सिंगल विंडो क्लीयरेंस एजेंसी कार्यालय में ही स्वीकृत कर दिया गया, जबकि यह पद निदेशालय में ही होता था। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री यह भी बताएं कि आए दिन चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में उनके ठहराव के दौरान उक्त अधिकारी हर समय उनके लिए साये की तरह क्यों उपलब्ध रहता था और क्या मैनेजमेंट करता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement