Supreme Court rejects PIL seeking to link social media accounts to Aadhaar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:18 am
Location
Advertisement

SC ने सोशल मीडिया खातों को आधार से जोडऩे की याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

khaskhabar.com : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 5:14 PM (IST)
SC ने सोशल मीडिया खातों को आधार से जोडऩे की याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
नई दिल्ली। सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया खातों को अनिवार्य रूप से आधार के साथ जोडऩे के लिए दाखिल याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया। जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा कि वे पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएं और मामले को सीमित करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने की स्वतंत्रता प्रदान की।

साथ ही पीठ ने कहा कि जरूरी नहीं कि हर मामले को सुप्रीम कोर्ट में ही सुना जाए। अश्विनी ने अपनी दलील में कहा था कि फेक और पेड न्यूज को नियंत्रित करने को फर्जी सोशल मीडिया खातों को निष्क्रिय करने के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी है।

राजनीतिक दल अक्सर फर्जी खातों का इस्तेमाल करते है और मतदान के समापन से पहले 48 घंटे के दौरान भी उम्मीदवारों के प्रचार और अन्य चुनावी गतिविधियों के लिए इनका इस्तेमाल होता है। लगभग 3.5 मिलियन ट्विटर हैंडल और 35 मिलियन फेसबुक अकाउंट ऐसे हैं, जिनका उपयोग फर्जी और झूठे बनाए गए समाचार प्रसारित करने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement