Supreme Court allows Ghulam Nabi Azad to visit Jammu and Kashmir with the rider that he cannot hold political rallies-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:38 pm
Location
Advertisement

गुलाम नबी को मिली कश्मीर जाने की अनुमति, राजनीतिक गतिविधियों से रहना होगा दूर

khaskhabar.com : सोमवार, 16 सितम्बर 2019 3:55 PM (IST)
गुलाम नबी को मिली कश्मीर जाने की अनुमति, राजनीतिक गतिविधियों से रहना होगा दूर
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को सामाजिक कार्य के लिए जम्मू एवं कश्मीर राज्य का दौरा करने की अनुमति दी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और जम्मू जाने की अनुमति दी गई है। आजाद से कहा गया है कि वे कोई राजनीतिक रैलियां नहीं करेंगे और न ही राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होंगे। वहां जाने के बाद वे सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

इस बारे में केंद्र को नोटिस दिया गया है। सुनवाई के दौरान आजाद की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में कहा कि वे 6 बार के सांसद हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं फिर भी श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। आजाद ने 8, 20 और 24 अगस्त को वापस जाने की कोशिश की। आजाद ने शीर्ष अदालत में याचिका डालकर अपने परिवार से मिलने की इजाजत मांगी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement