Sunlight will start new year in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:02 am
Location
Advertisement

सूर्य की रोशनी से होगी हिमाचल में नए साल की शुरुआत

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 दिसम्बर 2020 2:03 PM (IST)
सूर्य की रोशनी से होगी हिमाचल में नए साल की शुरुआत
शिमला । हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को धूप खिली रही। वहीं शिमला में मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक राज्य में शुष्क मौसम जारी रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "4 जनवरी (सोमवार) को राज्य में बड़ी बर्फबारी और बारिश की संभावना है। तब तक धूप खिली रहेगी।"

शिमला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं 28 दिसंबर को बर्फबारी हुई थी।

शिमला के विपरीत कुफरी और नारकंडा जैसे इसके आस-पास के गंतव्य अभी भी बर्फ की चादर से ढके हैं।

राज्य में सबसे अधिक ठंडा क्षेत्र लाहौल-स्पीति जिले में कीलोंग रहा जहां तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

किन्नौर जिले के कल्पा में तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे, धर्मशाला में 2.4 डिग्री और डलहौजी में 2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि रविवार से क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगेगा।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement