Sudhir Kumar Sharma honored at Pinkcity Press Club Foundation Day celebrations-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:21 pm
Location
Advertisement

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार शर्मा का सम्मान

khaskhabar.com : शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 4:38 PM (IST)
पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार शर्मा का सम्मान
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 29वें स्थापना दिवस समारोह में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मां सरस्वति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पत्रकार सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का शुभारंभ डॉ. स्वाति गर्ग के निर्देशन में मनमोहक गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार शर्मा को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं प्रेस क्लब क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने माला पहनाकर और महासचिव रामेंद्र सिंह सोलंकी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी भी मौजूद रहे।
समारोह में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ है। पत्रकार आवास योजना सहित अन्य समस्याओं को शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रखेंगे और उनका निराकरण किया जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने कहा कि पत्रकार विकट परिस्थिति में काम करते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान भी बेहद जरूरी है। राज्य सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं प्रेस क्लब सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद संवेदनशील हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पत्रकार आवास योजना, मेडिक्लेम पॉलिसी, अधिस्वीकरण का सरलीकरण सहित अनेक समस्याओं पर राज्य सरकार का ध्यान केंद्रित किया। वहीं महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने कहा कि पत्रकारों की जायज मांगों को समय पर पूरा किया जाए। वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई मेडिक्लेम पॉलिसी का फायदा पत्रकारों को नहीं मिल रहा है, जबकि कंपनी को इसका भुगतान किया जा रहा है, ऐसे में सरकार पत्रकार हितों में जारी की गई पॉलिसी का लाभ दिलवाए। इसके साथ ही अधिस्वीकरण का सरलीकरण, आवास योजना पर भी विचार कर लाभान्वित करें। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जसवंत राठी को आरपीएससी सदस्य, संगीता प्रणवेंद्र व राकेश गोस्वामी को आईआईएनसी दिल्ली में प्रोफेसर पद पर चयनित करने पर प्रेस क्लब की ओर से बधाई दी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement