Success of business focuses on customer satisfaction in the era of competition -Rathore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:03 am
Location
Advertisement

प्रतिस्पर्धा के युग में व्यापार की सफलता ग्राहक की सुंतुष्टी पर केंद्रित -राठौड़

khaskhabar.com : रविवार, 18 फ़रवरी 2018 4:48 PM (IST)
प्रतिस्पर्धा के युग में व्यापार की सफलता ग्राहक की सुंतुष्टी पर केंद्रित -राठौड़
चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आज की आधुनिक बाजार व्यवस्था में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इस प्रतिस्पर्धा में कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान अपनी सेवाओं से ग्राहक को जितना अधिक संतुष्ट करने में सफल हो पाता है उतनी ही व्यापार में वृद्धि एवं विकास की संभावनाएं बढती जाती है।

राठौड़ रविवार को चूरू के ढाढ़र गांव में नवनिर्मित होटल के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। राठौड़ ने कहा कि चूरू जिला राष्ट्रीय राजमार्गों एवं रेलवे लाइन से सीधा जुड़़ा हुआ है इसलिए यहां राजमार्गों के यात्रियों एवं व्यापारियों को बेहत्तर सुविधाएं प्रदान करने के लिए होटल सेक्टर के विकास की काफी संभावनाएं है। जिसके लिए स्थानीय व्यवसायियों को आगे आकर चूरू क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए।

होटल के उद्घाटन समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम सिंह कोटवाद, डॉं.वासुदेव चावला सहित ग्राम के सरपंच एवं पूर्व सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement