Success in India, Switzerland will provide information on Mallya accounts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:55 pm
Location
Advertisement

भारत को मिली सफलता,स्विट्जरलैंड माल्या के खातों की जानकारी देगी

khaskhabar.com : शनिवार, 26 जनवरी 2019 2:12 PM (IST)
भारत को मिली सफलता,स्विट्जरलैंड माल्या के खातों की जानकारी देगी
लंदन। स्विट्जरलैंड सरकार विजय माल्या के खातों का पूरा ब्योरा सीबीआई को देने को तैयार हो गई है। इस मामले में भारत के बैंकों से पैसे लेकर भागा विजय माल्या ने स्विट्जरलैंड की सुप्रीम कोर्ट जाकर सीबीआई के राकेश अस्थाना पर भ्रष्टाचार के आरोप के विषय को उठाकर इस कार्रवाई को बाधा पहुंचाने का प्रयास किया । फिर भी नाकामी हाथ लगी। सीबीआई ने स्विस अथॉरिटीज से आग्रह कर कहा था कि माल्या के 4 बैंक खातों में मौजूद फंड को बंद कर दिया जाए।

जिनेवा के सरकारी अभियोजक ने 14 अगस्त 2018 को ना केवल उस निवेदन पर सहमति जताते हुए उसके तीन अन्य खातों और उससे जुड़ी बाकी कंपनियों की जानकारी देने की बात स्वीकार कर ली है। ब्योरा साझा करने के इस निर्णय के विरोध में विजय माल्या की स्विस लीगल टीम स्विट्जरलैंड के सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और दलील दी कि भारत में प्रक्रिया में गंभीर खामी है, क्योंकि माल्या के खिलाफ जांच कर रहे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ही भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। माल्या ने मानवाधिकार पर यूरोपियन कन्वेंशन के आर्टिकल 6 का भी सहारा लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement