Subhash Sharma fasting about lack of doctors and disorder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:59 pm
Location
Advertisement

डाॅक्टर्स की कमी और अव्यवस्था को लेकर सुभाष शर्मा का अनशन, रैली निकाली

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2017 7:17 PM (IST)
डाॅक्टर्स की कमी और अव्यवस्था को लेकर सुभाष शर्मा का अनशन, रैली निकाली
बिलासपुर। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा बिलासपुर सिविल अस्पताल में चल रहे डाॅक्टर्स की कमी और अव्यवस्था को लेकर अस्पताल गेट के बाहर अपने पूर्व घोषित अनशन पर बैठ गए। अनशन से पहले एक रैली निकाली गई जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।आमरण अनशन की शुरुआत पर अपने संबोधन में सुभाष शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बिलासपुर अस्पताल में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के उपेक्षित रवैये के चलते यह अस्पताल अव्यवस्था का शिकार होकर रह गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 4 लाख की आबादी वाले बिलासपुर जिला के मुख्य अस्पताल में लोगों को महज 10 डॉक्टरों की सेवाएं मिल पा रही हैं, जबकि कुल पद 25 हैं। गायनी को छोडकर अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण पिछले 8 माह से कोई ऑपरेशन भी नहीं हो पाया है।
आपको बता दें कि डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर उन्होंने गत 22 मई को एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया था। ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा था कि यदि 31 मई तक डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं की गई तो वह 1 जून से अस्पताल के बाहर आमरण अनशन शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement