Subhash Garg said There will be no shortage of infrastructure and technical resources in women polytechnic colleges-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्टर और तकनीकी संसाधनों की कमी नहीं होगी-डॉ. सुभाष गर्ग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2019 3:36 PM (IST)
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्टर और तकनीकी संसाधनों की कमी नहीं होगी-डॉ. सुभाष गर्ग
जयपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज गांधीनगर में वार्षिक प्रदर्शनी पचरंग 2019 का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्राओं की रचनात्मकता की प्रशंसा की ओर कहा कि कॉलेज में इस तरह के नवाचार किए जाएं, जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राएं अपने हुनर के जरिये आर्थिक लाभ भी कमा सकें। उन्होंने कहा कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्प्यूटर सिस्टम तथा सॉफ्टवेयर की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
गर्ग ने इस अवसर पर महाविद्यालय के कमर्शियल आर्ट, टेक्सटाइल डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, मॉर्डल ऑफिस मेनेजमेंट तथा ब्यूटी कल्चर विभागों द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्राओं की हौसला अफजाही की। छात्राओं ने पोस्टर फोटोग्राफ्स, इलेस्ट्रेशन, ग्राफिक डिजाइन, फेब्रिक डिजाइन, वीविंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस डिजाइनिंग, विभिन्न केश विन्यास, टैटू आदि विधाओं का प्रदर्शन किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शित मॉडल्स के बारे में विस्तार से जाना तथा छात्राओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के व्याख्यताओं को भी सातवें वेतनमान का लाभ जल्दी से जल्दी दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement