sub Inspector JP Singh martyr in encounter with gang in chitrakoot -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:48 pm
Location
Advertisement

डकैतों संग मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अगस्त 2017 4:31 PM (IST)
डकैतों संग मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद
चित्रकूट। चित्रकूट के निही चिरैया जंगल से बड़ी खबर है। डकैतों संग पुलिस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह शहीद हो गये हैं। डकैतों की गोली लगने से घायल जेपी सिंह को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया था। मानिकपुर अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है । अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

शहीद सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना मे तैनात थे। आज सुबह इनामी डाकू बबली कोल से मुठभेड़ कर रही पुलिस टीम का वह हिस्सा थे। बड़ी ही बहादुरी से लड़ते हुए। उन्होंने राष्ट्र को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।



शहीद जेपी सिंह यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। उनका घर जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव में था। उनके शहीद होने की खबर परिजनों को दे दी गई है । पूरे पुलिस डिपार्टमेंट समेत परिजनों में शोक फैल गया है। हालांकि अभी भी पुलिस मुठभेड़ जारी है। मौके पर पुलिस कर्मी डटे हुये है। डकैत लगातार पीछे हट रहे हैं।



इलाहाबाद के एडीजी जोन एस एन साबत के अनुसार बबली कोल डाकू के गैंग को निहि चिरैया जंगल में घेरा गया है। डाकूओं से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में कयी डाकू घायल हुए है। एक डकैत गिरफ्तार भी हुआ है। इस दौरान हमारा एक बहादुर पुलिस कर्मी बड़ी वीरता के लड़ते हुए शहीद हुआ। एसआई जेपी सिंह के सिर में गोली लग गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement