Students will participate in Parade at the 70th Republic Day celebrations-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:30 am
Location
Advertisement

‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर परेड में भाग लेंगे विद्यार्थी

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 जनवरी 2019 7:18 PM (IST)
‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर परेड में भाग लेंगे विद्यार्थी
चंडीगढ़। हरियाणा के जीन्द में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय, खुंगा कोठी के 20-25 विद्यार्थी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर हिस्सा लेंगे। यह टुकड़ी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर इसलिए परेड में भाग लेंगे ताकि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में इस विद्यालय के विद्यार्थी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर परेड में भाग लेते है। ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ नाम की यह टुकड़ी हमें संदेश देगी कि प्रजातंत्र की सफलता के लिए हमें संविधान द्वारा प्रदत्त वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। ऐसा करने के लिए न केवल वोट बनवाना जरूरी है बल्कि अवसर आने पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना वोट डालना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न स्कूल प्रधानों को भी विद्यार्थियों के लिए चेतना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी का दिन मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है और अधिकाधिक युवाओं व अन्य लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहायक साबित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement