Striking employees charge, government wants to increase tension-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:09 pm
Location
Advertisement

हड़ताली कर्मचारियों का आरोप, सरकार तनाव को बढ़ाना चाहती है

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 11:23 PM (IST)
हड़ताली कर्मचारियों का आरोप, सरकार तनाव को बढ़ाना चाहती है
कैथल। हरियाणा सरकार के फैसले की हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। आज कैथल में हुई हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के सदस्यों सरबत पुनिया, हरी नारायण शर्मा और दलबीर किरमारा ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार अपने अड़ियल रवैये के कारण समझौते की बात न करके तनाव को बढ़ाना चाहती है। सरकार द्वारा लिए गए फैसले के विरोध में कमेटी ने हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्काजाम दो दिन और रखने का एलान किया है। तालमेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कमेटी अब भी सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार है क्योकि कमेटी जनहित में यह बातचीत करना चाहती है क्योकि त्योहारों के दिन के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पहले अपने अधिकारी और कर्मचारी विरोधी फैसले को वापस ले। कैथल हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन नेता ज्ञान सिंह ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में भारी रोष है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement