stricken villagers put the jam on Unannounced electricity cut -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 5:09 pm
Location
Advertisement

अघोषित कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाया जाम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 नवम्बर 2016 09:00 AM (IST)
अघोषित कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने लगाया जाम
नागौर। कई दिन से बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में डेगाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत निम्बड़ी कलां के जीएसएस पर ग्रामीणों ने डेगाना-भैंरूदा मुख्य सडक़ मार्ग पर जाम लगा दिया। सडक़ मार्ग पर ग्रामीणों ने पत्थर डालकर जाम लगा दिया। इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए विद्युत निगम डेगाना को भी सूचना दी। बिजली की समस्याओं व लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह से ही जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सडक़ मार्ग पर जाम लगाने पर डेगाना से भैंरूदा जा रहे नवपदस्थापित आरटीएस नायब तहसीलदार भैंरूदा रामेश्वरलाल छाबा ने ग्रामीणों से समझाइश की। सूचना पर मौके पर पहुंचे जेईएन सतपाल चौधरी ने ग्रामीणों से बिजली कटौती को लेकर समझाइश करते हुए कहा कि कृषि लोड में सुधार होगा, लगातार बिजली मिलेगी। ग्रामीणों की ओर से लगातार 24 घंटे ही बिजली सप्लाई देने की मांग की जा रही थी। इस बारे में जेईएन सतपाल चौधरी ने कहा कि निम्बड़ी कलां जीएसएस के बाहर सुबह ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया था। तुरंत सूचना मिलने पर ग्रामीणों को समझाया कि स्थानीय स्तर से कोई कटौती नहीं की जा रही है।


नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement