Steps taken in the interests of farmers, the prime minister - minister-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:52 am
Location
Advertisement

किसान हित में प्रधानमंत्री ने उठाया कदम - रेलमंत्री

khaskhabar.com : रविवार, 27 नवम्बर 2016 8:17 PM (IST)
किसान हित में प्रधानमंत्री ने उठाया कदम - रेलमंत्री
पलवल। कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। जो किसान वर्ग के हित में है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को कैशलैस प्रणाली से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये कहना है रेलमंत्री सुरेश प्रभु का। वे रविवार को ईफको (इंडियन फाॅरमर्स फर्टिलाइजर काॅ आपरेटिव लिमिटेड) की ओर से हुई नकद रहित लेन देन विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कैशलैस लेनदेन प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की जरूरत है। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसान वर्ग की आय को दोगुना करना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला लक्ष्य है। इसी दिशा में वे लगातार काम कर रहे हैं। कृषि राज्यमंत्री ने फसल बीमा योजना और मृदा हैल्थ कार्ड योजना का जिक्र करते हुए कहा कि किसान की आर्थिक मजबूती के लिए कृषि क्षेत्र को एक मॉडल के रूप में विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कैशलेश लेने-देन प्रणाली को सुरक्षित बताते हुए कहा कि इस प्रणाली से जुड़ने पर किसानों के आर्थिक हित सुरक्षित रहेंगे और वे सीधे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था से जुड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक रामरतन, जिला परिषद प्रधान चमेली देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, ईफको के प्रबंध निदेशक ए.राय, निदेशक (आई.टी) अनिल अरोडृा, हरियाणा राज्य विपणन प्रबंधक पुष्पेन्द्र वर्मा, मुख्य प्रबंधक (कृषि सेवाएं) वेदपाल भी मौजूद थे।
1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement